1.मेरे देश की धरती जब तक पूरे न हो फेरे सात
2.ऐ मेरे प्यारे वतन आज मेरे यार की शादी है
3.दे दी हमे आजादी बिना मेरी बन्नो की आएगी बारात
4.हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के बाबुल जो तुमने सिखाया
5.नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी मैं क्या है छोटे छोटे भाइयों
6.जिस देश में गंगा बहती है चले हैं बाराती बन ठन के
7.है प्रीत जहाँ की रीत सदा घोड़ी पे होके सवार चला है दूल्हा यार
8.मेरा रंग दे बसंती चोला ढोलक में ताल है पायल में छन छन
9.इन्साफ की डगर पर बाबुल की दुआएं लेती जा
10.सरफरोशी की तमन्ना मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया
11.नन्हा मुन्ना राही हूँ साजन जी घर आये
12.जहाँ डाल डाल पर सोने जूते दे दो पैसे ले लो
13.हर करम अपना करेंगे दीदी तेरा देवर दिवाना
14.है प्रीत जहाँ की रीत सदा वाह वाह राम जी
15.मेरे दुश्मन मेरे भाई लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के
16.अब तुम्हारे हवाले है वतन साथियों आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें