राघवेन्द्र रमणी से बोले-"बिना कहे भी वह वाणी,
- आकृति से ही प्रकृति तुम्हारी, प्रकटित है हे कल्याणी!
निश्वय अद्भुत गुण हैं तुम में, फिर भी मैं यह कहता हूँ-
- गृहत्याग करके भी वन में, सपत्नीक मैं रहता हूँ॥
किन्तु विवाहित होकर भी यह, मेरा अनुज अकेला है,
- मेरे लिए सभी स्वजनों की, कर आया अवहेला है।
इसके एकांगी स्वभाव पर तुमने भी है ध्यान दिया,
- तदपि इसे ही पहले अपने, प्रबल प्रेम का दान दिया॥
एक अपूर्व चरित लेकर जो, उसको पूर्ण बनाते हैं,
- वे ही आत्मनिष्ठ जन जग में, परम प्रतिष्ठा पाते हैं।
यदि इसको अपने ऊपर तुम, प्रेमासक्त बना लोगी,
- तो निज कथित गुणों की सबको, तुम सत्यता जना दोगी॥
जो अन्धे होते हैं बहुधा, प्रज्ञाचक्षु कहाते हैं,
- पर हम इस प्रेमान्ध बन्धु को, सब कुछ भूला पाते हैं।
इसके इसी प्रेम को यदि तुम, अपने वश में कर लोगी,
- तो मैं हँसी नहीं करता हूँ, तुम भी परम धन्य होगी।"
भेद दृष्टि से फिर लक्ष्मण को, देखा स्वगुण-गर्जनी ने,
- वर्जन किया किन्तु लक्ष्मण की, अधरस्थिता तर्जनी ने!
बोले वे-"बस, मौन कि मेरे, लिए हो चुकी मान्या तुम,
- यों अनुरक्ता हुईं आर्य्य पर, जब अन्यान्य वदान्या तुम॥"
प्रभु ने कहा कि "तब तो तुमको, दोनों ओर पड़े लाले,
- मेरी अनुज-वधू पहले ही, बनी आप तुम हे बाले!"
हुई विचित्र दशा रमणी की, सुन यों एक एक की बात,
- लगें नाव को ज्यों प्रवाह के, और पवन के भिन्नाघात!
कहा क्रुद्ध होकर तब उसने-"तो अब मैं आशा छोड़ूँ!
- जो सम्बन्ध जोड़ बैठी थी, उसे आप ही अब तोड़ूँ?
किन्तु भूल जाना न इसे तुम, मुझमें है ऐसी भी शक्ति,
- कि झकमार कर करनी होगी, तुमको फिर मुझ पर अनुरक्ति।
मेरे भृकुटि-कटाक्ष तुल्य भी, ठहरेंगे न तुम्हारे चाप",
- बोले तब रघुराज-"तुम्हारा, ऐसा ही क्यों न हो प्रताप।
किन्तु प्राणियों के स्वभाव की, होती है ऐसी ही रीति,
- परवशता हो सकती है पर, होती नहीं भीति में प्रीति॥"
इतना कहकर मौन हुए प्रभु, और तनिक गम्भीर हुए,
- पर सौमित्रि न शान्त रह सके, उन्मुख वे वरवीर हुए--
"और इसे तुम भी न भूलना, तुम नारी होकर इतना-
- अहम्भाव जब रखती हो तब, रख सकते हैं नर कितना?"
झंकृत हुई विषम तारों की, तन्त्री-सी स्वतन्त्र नारी,
- "तो क्या अबलाएँ सदैव ही, अबलाएँ हैं-बेचारी?
नहीं जानते तुम कि देखकर, निष्फल अपन प्रेमाचार,
- होती हैं अबलाएँ कितनी, प्रबलाएँ अपमान विचार!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें