वैतालिक विहंग भाभी के, सम्प्रति ध्यान लग्न-से हैं,
- नये गान की रचना में वे, कवि-कुल तुल्य मग्न-से हैं।
बीच-बीच में नर्तक केकी, मानो यह कह देता है--
- मैं तो प्रस्तुत हूँ देखें कल, कौन बड़ाई लेता है॥
आँखों के आगे हरियाली, रहती है हर घड़ी यहाँ,
- जहाँ तहाँ झाड़ी में झिरती, है झरनों की झड़ी यहाँ।
वन की एक एक हिमकणिका, जैसी सरस और शुचि है,
- क्या सौ-सौ नागरिक जनों की, वैसी विमल रम्य रुचि है?
मुनियों का सत्संग यहाँ है, जिन्हें हुआ है तत्व-ज्ञान,
- सुनने को मिलते हैं उनसे, नित्य नये अनुपम आख्यान।
जितने कष्ट-कण्टकों में है, जिनका जीवन-सुमन खिला,
- गौरव गन्ध उन्हें उतना ही, अत्र तत्र सर्वत्र मिला।
शुभ सिद्धान्त वाक्य पढ़ते हैं, शुक-सारी भी आश्रम के,
- मुनि कन्याएँ यश गाती हैं, क्या ही पुण्य-पराक्रम के।
अहा! आर्य्य के विपिन राज्य में, सुखपूर्वक सब जीते हैं,
- सिंह और मृग एक घाट पर, आकर पानी पीते हैं।
गुह, निषाद, शवरों तक का मन, रखते हैं प्रभु कानन में,
- क्या ही सरल वचन रहते हैं, इनके भोले आनन में!
इन्हें समाज नीच कहता है, पर हैं ये भी तो प्राणी,
- इनमें भी मन और भाव हैं, किन्तु नहीं वैसी वाणी॥
कभी विपिन में हमें व्यंजन का, पड़ता नहीं प्रयोजन है,
- निर्मल जल मधु कन्द, मूल, फल-आयोजनमय भोजन हैं।
मनःप्रसाद चाहिए केवल, क्या कुटीर फिर क्या प्रासाद?
- भाभी का आह्लाद अतुल है, मँझली माँ का विपुल विषाद!
अपने पौधों में जब भाभी, भर-भर पानी देती हैं,
- खुरपी लेकर आप निरातीं, जब वे अपनी खेती हैं,
पाती हैं तब कितना गौरव, कितना सुख, कितना सन्तोष!
- स्वावलम्ब की एक झलक पर, न्योछावर कुबेर का कोष॥
सांसारिकता में मिलती है, यहाँ निराली निस्पृहता,
- अत्रि और अनुसूया की-सी होगी कहाँ पुण्य-गृहता!
मानो है यह भुवन भिन्न ही, कृतिमता का काम नहीं;
- प्रकृति अधिष्ठात्री है इसकी, कहीं विकृति का नाम नहीं॥
स्वजनों की चिन्ता है हमको, होगा उन्हें हमारा सोच,
- यही एक इस विपिन-वास में, दोनों ओर रहा संकोच।
सब सह सकता है, परोक्ष ही, कभी नहीं सह सकता प्रेम,
- बस, प्रत्यक्ष भाव में उसका, रक्षित-सा रहता है क्षेम॥
इच्छा होती है स्वजनों को, एक बार वन ले आऊँ,
- और यहाँ की अनुपम महिमा, उन्हें घुमाकर दिखलाऊँ।
विस्मित होंगे देख आर्य्य को, वे घर की ही भाँति प्रसन्न,
- मानों वन-विहार में रत हैं, वे वैसे ही श्रीसम्पन्न॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें