सरल तरल जिन तुहिन कणों से, हँसती हर्षित होती है,
- अति आत्मीया प्रकृति हमारे, साथ उन्हींसे रोती है!
अनजानी भूलों पर भी वह, अदय दण्ड तो देती है,
- पर बूढों को भी बच्चों-सा, सदय भाव से सेती है॥
तेरह वर्ष व्यतीत हो चुके, पर है मानो कल की बात,
- वन को आते देख हमें जब, आर्त्त अचेत हुए थे तात।
अब वह समय निकट ही है जब, अवधि पूर्ण होगी वन की।
- किन्तु प्राप्ति होगी इस जन को, इससे बढ़कर किस धन की!
और आर्य को, राज्य-भार तो, वे प्रजार्थ ही धारेंगे,
- व्यस्त रहेंगे, हम सब को भी, मानो विवश विसारेंगे।
कर विचार लोकोपकार का, हमें न इससे होगा शोक;
- पर अपना हित आप नहीं क्या, कर सकता है यह नरलोक!
मझली माँ ने क्या समझा था, कि मैं राजमाता हूँगी,
- निर्वासित कर आर्य राम को, अपनी जड़ें जमा लूँगी।
चित्रकूट में किन्तु उसे ही, देख स्वयं करुणा थकती,
- उसे देखते थे सब, वह थी, निज को ही न देख सकती॥
अहो! राजमातृत्व यही था, हुए भरत भी सब त्यागी।
- पर सौ सो सम्राटों से भी, हैं सचमुच वे बड़भागी।
एक राज्य का मूढ़ जगत ने, कितना महा मूल्य रक्खा,
- हमको तो मानो वन में ही, है विश्वानुकूल रक्खा॥
होता यदि राजत्व मात्र ही, लक्ष्य हमारे जीवन का,
- तो क्यों अपने पूर्वज उसको, छोड़ मार्ग लेते वन का?
परिवर्तन ही यदि उन्नति है, तो हम बढ़ते जाते हैं,
- किन्तु मुझे तो सीधे-सच्चे, पूर्व-भाव ही भाते हैं॥
जो हो, जहाँ आर्य रहते हैं, वहीं राज्य वे करते हैं,
- उनके शासन में वनचारी, सब स्वच्छन्द विहरते हैं।
रखते हैं सयत्न हम पुर में, जिन्हें पींजरों में कर बन्द;
- वे पशु-पक्षी भाभी से हैं, हिले यहाँ स्वयमपि, सानन्द!
करते हैं हम पतित जनों में, बहुधा पशुता का आरोप;
- करता है पशु वर्ग किन्तु क्या, निज निसर्ग नियमों का लोप?
मैं मनुष्यता को सुरत्व की, जननी भी कह सकता हूँ,
- किन्तु पतित को पशु कहना भी, कभी नहीं सह सकता हूँ॥
आ आकर विचित्र पशु-पक्षी, यहाँ बिताते दोपहरी,
- भाभी भोजन देतीं उनको, पंचवटी छाया गहरी।
चारु चपल बालक ज्यों मिलकर, माँ को घेर खिझाते हैं,
- खेल-खिलाकर भी आर्य्या को, वे सब यहाँ रिझाते हैं!
गोदावरी नदी का तट यह, ताल दे रहा है अब भी,
- चंचल-जल कल-कल कर मानो, तान दे रहा है अब भी!
नाच रहे हैं अब भी पत्ते, मन-से सुमन महकते हैं,
- चन्द्र और नक्षत्र ललककर, लालच भरे लहकते हैं॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें