समस्त रचनाकारों को मेरा शत शत नमन .....

रविवार, 10 अप्रैल 2011

जागरण

मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !


खोल दृग, मधु नींद तज, तंद्रालसे, रूपसि विजन की !
साज नव शृंगार, मधु-घट संग ले, कर सुधि भुवन की ।
विश्व में तृण-तृण जगी है आज मधु की प्यास आली !

मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !




वर्ष की कविता सुनाने खोजते पिक मौन बोले,
स्पर्श कर द्रुत बौरने को आम्र आकुल बाँह खोले;
पंथ में कोरकवती जूही खड़ी ले नम्र डाली।

मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !




लौट जाता गंध वह सौरभ बिना फिर-फिर मलय को,
पुष्पशर चिन्तित खड़ा संसार के उर की विजय को ।
मौन खग विस्मित- ‘कहाँ अटकी मधुर उल्लासवाली ?’

मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !



मुक्त करने को विकल है लाज की मधु-प्रीति कारा;
विश्व-यौवन की शिरा में नाचने को रक्तधारा।
चाहती छाना दृगों में आज तज कर गाल लाली।

मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !



है विकल उल्लास वसुधा के हृदय से फूटने को,
प्रात-अंचल-ग्रंथि से नव रश्मि चंचल छूटने को ।
भृंग मधु पीने खड़े उद्यत लिये कर रिक्त प्याली ।

मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !




इंद्र की धनुषी बनी तितली पवन में डोलती है;
अप्सराएँ भूमि के हित पंख-पट निज खोलती है ।
आज बन साकार छाने उमड़ते कवि-स्वप्न आली !

मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !


कोई टिप्पणी नहीं: