समस्त रचनाकारों को मेरा शत शत नमन .....

रविवार, 5 जून 2011

अंजलि के फूल गिरे जाते हैं {माखनलाल चतुर्वेदी}


अंजलि के फूल गिरे जाते हैं
आये आवेश फिरे जाते हैं।

चरण-ध्वनि पास-दूर कहीं नहीं
साधें आराधनीय रही नहीं
उठने,उठ पड़ने की बात रही
साँसों से गीत बे-अनुपात रही

बागों में पंखनियाँ झूल रहीं
कुछ अपना, कुछ सपना भूल रहीं
फूल-फूल धूल लिये मुँह बाँधे
किसको अनुहार रही चुप साधे

दौड़ के विहार उठो अमित रंग
तू ही `श्रीरंग' कि मत कर विलम्ब
बँधी-सी पलकें मुँह खोल उठीं
कितना रोका कि मौन बोल उठीं
आहों का रथ माना भारी है
चाहों में क्षुद्रता कुँआरी है

आओ तुम अभिनव उल्लास भरे
नेह भरे, ज्वार भरे, प्यास भरे
अंजलि के फूल गिरे जाते हैं
आये आवेश फिरे जाते हैं।।

1 टिप्पणी:

sabynebackus ने कहा…

The 5 Best Casinos Near Me - Mapyro
› Find Casinos Near Me 논산 출장샵 › Find Casinos Near Me Hotels near me · 1. Red Dog Casino, Lincoln, IA 포천 출장샵 30022 통영 출장샵 · 2. Bally's, 양주 출장샵 Kansas 성남 출장샵 City, MO, 33139 · 3. Hampton Inn & Suites Kansas City, MO,